Delhi: राजधानी की दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने द्वारका में एक मुठभेड़ में भाऊ गैंग का शार्प शूटर अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ साइन मंदिर के पास हुई, पुलिस को देख भागने के दौरान अंकित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली हेड कांस्टेबल कुलदीप की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी.
जबाबी गोलीबारी में पुलिस की एक गोली उसके पैर में लगी और वह गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया- 28 अक्तूबर 2025 को 04 व्यक्तियों ने रोहित लांबा नाम के एक शख्स पर गोलीबारी की थी. इसके बाद धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, पीएस नजफगढ़ के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान मामले में भाऊ गिरोह की संलिप्तता पाई गई. इस मामले में 04 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 02 मुख्य शूटर फरार हो गये थे और पुलिस उनकी गहनता से तलाश कर रही थी. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ और ह्यूमन इंटेलिजेंस से फरार आरोपियों की पहचान अंकित और दीपक के रूप में हुई. इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा प्रत्येक आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
द्वारका के पास मिली थी अंकित की सूचना
गुरुवार सुबह जिले की नारकोटिक्स सेल को अंकित के साईं बाबा मंदिर, नजफगढ़ आने की जानकारी मिली. पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर दी. करीब 8.05 बजे अंकित एक बाइक पर आया. पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर तीन गोली चला दी. एक गोली हवलदार कुलदीप की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी तीन गोली चलाई, जिसमे एक गोली अंकित के दाहिने पैर में लगी और वह गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया
24 साल में 25 हजार का था इनाम
भाऊ गैंग के शूटर अंकित की उम्र महज अभी 24 साल ही है,लेकिन उसके ऊपर 25 हजार का इनाम है. उसके ऊपर नजफगढ़ में पुलिस टीम पर फायरिंग, हरियाणा पुलिस पर फायरिंग और ड्रग्स तस्करी एक पांच मामले व हत्या के प्रयास के तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अंकित के पास से एक देशी कट्टा, पांच ज़िंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं. पुलिस फरार दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी के 14 जिलों में BJP ने घोषित किए नए जिलाध्यक्षों के नाम, देखें पूरी लिस्ट