Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान रविवार को टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आया. विमान के दाहिने इंजन में आग का संकेत मिलने के बाद पायलट ने एहतियातन इंजन बंद कर दिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. विमान में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं.
टेकऑफ करते ही पायलट को फायर इंडिकेशन (आग लगने का संकेत) मिलने लगे थे. इसकी सूचना तुरंत संबंधित अथॉरिटी को दी गई और इमरजेंसी लैंडिंग कराने की इजाजत मांगी गई. इसके बाद विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया. इस दौरान ग्राउंड स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया.
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
एयर इंडिया की प्लेन को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था, जिसके बाद नियमों का पालन करते हुए इंजन बंद कर दिया गया. विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, पायलट ने विमान को हवा में नियंत्रित रखा, इसके बाद सुरक्षित प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया. कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
एयरलाइन ने स्वीकारी खामी
एयरलाइन ने ज्यादा डिटेल जानकारी दिए बिना कहा, रविवार को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई-2913 उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का सिग्नल मिला था. हवाई सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को घटना की सूचना दे दी गई है. तकनीकी समस्याएं सामने आने के बाद कॉकपिट क्रू ने उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और प्लेन को जांच के लिए वापस बे में ले आए.
जांच जारी
एयरलाइन ने कहा कि विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है और यात्रियों को इंदौर भेजने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है. इस बीच घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें:-नसों में दर्द और मसल्स में ऐठन, ऐसे बनाए सर्कुलेटरी सिस्टम