पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात लोगों के मरने की आशंका

Lucknow: लखनऊ के  गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विस्फोट से फैक्ट्री की छत और दीवारें तक हिल गईं. विस्फोट में एक की मौत हो गई. धुएं का गुबार उठने से लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. 

बचाव-राहत कार्य जारी

उधर, पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायल लोगों को अस्पताल भेजा. घटना में करीब सात लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. 

सीएम योगी ने हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली से इंदौर जा रहे विमान के इंजन में लगी आग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *