Jawaharlal Nehru Anniversary: पीएम मोदी, खरगे और सोनिया गांधी ने चाचा नेहरू को दी श्रद्धांजलि

Jawaharlal Nehru Anniversary: देश भर में आज भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान कांग्रेस  के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के शांतिवन में पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व पीएम के योगदानों को याद किया.

आधुनिक भारत के निर्माता चाचा नेहरू

उन्‍होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भारत को शून्य से शिखर तक ले जाने वाले, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे प्रेरणा स्रोत पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उनकी प्रगतिशील विचारधारा ने भारत के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाया है. जवाहर लाल नेहरू ने बिना किसी भेदभाव के देश के लोगों को एक साथ रहने और हमेशा देश को पहले रखने के लिए प्रोत्साहित किया है.’

पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि‍

चाचा नेहरू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के  माध्‍यम से उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं.’

पंडित नेहरू को चाचा नेहरू के नाम से भी बुलाया जाता है. बच्‍चों से उनका बेहद लगाव होने के कारण हर साल उनके सम्मान में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. भारत के पहले  प्रधानमंत्री का जन्म 14 नवंबर 1889 में हुआ था. 15 अगस्त 1947 में भारत की आजादी के बाद वह देश के पहले प्रधानमंत्री बने. वहीं 27 मई 1964 में उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़े:- Today Horoscope: इन तीन राशि के जातकों को आज होना पड़ेगा परेशान, जानिए अपना राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *