Filmfare Awards 2024: गणेश आचार्य को मिला सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर का अवॉर्ड, त‍कनीकी कैटेगरी में 12वीं फेल ने भी मारी बाजी  

Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2024) का आगाज हो गया है. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित  फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 27 जनवरी को हुई, और 28 जनवरी तक जारी रहेगा. ऐसे में शनिवार की रात कई कैटेगरी में अवॉर्ड का ऐलान किया गया. इस अवॉर्ड्स कार्यक्रम में करण जौहर, जान्हवी कपूर, जरीन खान और नुसरत भरूचा सहित कई नामचीन हस्तियां रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं.

इस कार्यक्रम के दौरान सभी सितारों ने एक-दूसरे की सफलता और उपलब्धियों का जश्न मनाया. फिल्मफेयर अवॉर्ड कई स्टार्स और निर्माताओं की झोली में आया. तो चलि‍ए जानते है कि साल 2024 के फिल्मफेयर विजेता का अवॉर्ड किस किस को मिला –

Filmfare Awards 2024: तकनीकी श्रेणी के विजेताओं की घोषणा

आपको बता दें कि शनिवार को तकनीकी वर्गो में विजेताओं की घोषणा की गई. इस कार्यक्रम ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आ‍कर्षित किया. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का मुख्य कार्यक्रम आज (28 जनवरी) को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाला है. फिल्मफेयर पुरस्कार से बॉलीवुड के असाधारण कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं और तकनीशियनों को नवाजा गया. लोकप्रिय फिल्मों में उनके काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन के लिए कई प्रसिद्ध हस्तियों को अलग-अलग वर्गो में नामांकित किया गया. वहीं, मुख्य श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा आज की जाएगी.

Filmfare Awards 2024: इन फिल्मों का रहा दबदबा

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. वहीं, रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ड्रामा ‘एनिमल’ ने सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन श्रेणी में विजेता की ट्रॉफी जीती. इसी क्रम में सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार गणेश आचार्य को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘व्हाट झुमका’ के लिए दिया गया.

Filmfare Awards 2024: इन श्रेणियों में दिया गया सम्मान

सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिजाइन: सिंक सिनेमा (एनिमल)

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी: गणेश आचार्य (व्हाट झुमका, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन: सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर, और निधि गंभीर (सैम बहादुर)

सर्वश्रेष्ठ एक्शनस्पिरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्पाकडी, और सुनील रोड्रिग्स (जवान)

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन- सुब्रत चक्रवर्ती (सैम बहादुर)

सर्वश्रेष्ठ संपादन – जसकुंवर सिंह कोहली (12वीं फेल)

सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर- हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)

सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन- कुणाल शर्मा (सैम बहादुर)

सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी- अविनाश अरुण धावरे (थ्री ऑफ अस)

सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स – रेड चिलीज (जवान)

इसे भी पढ़े:-

Australian Open 2024: रोहन बोपन्‍ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में जीता ऐतिहासिक ग्रैंड स्लैम का खिताब

Must read books: एक बार जरूर करें इन किताबों का अध्‍ययन, सहज,सुगम और सरल होगी जिंदगी की राह

Most Common passwords: काफी आसानी से हैक हो जाते हैं ये पासवर्ड, दुनिया में सबसे अधिक किया जाता है इस्‍तेमाल

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर बड़ी अपडेट, फरवरी में होगा एग्‍जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *