UP Police SI Vacancy: यूपी पुलिस एसआई के पदों पर आज से आवेदन शुरू, यहां से करें रजिस्‍ट्रेशन

UP Police SI Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए यूपी सरकार एक के बाद एक नौकरियों का पिटारा खोल रहीं है. यूपी पुलिस भर्ती  के बाद अब यूपी पुलिस एसआई (UP Police SI Vacancy) के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. एसआई के इन पदों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 7 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है, जो 28 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी.

ऐसे में इन पदों (UP Police SI Vacancy) पर आवेदन के लिए सोच रहे उम्‍मीद्वार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करा सकते है. बता दें कि यूपी पुलिस में कुल 921 सब इंस्‍पेक्‍टर और सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति की जानी है.  

रिक्तियों का विवरण

  • सब-इंस्पेक्टर: 268 पद
  • सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क): 449 पद
  • सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा): 204 पद

UP Police SI,ASI शैक्षणिक योग्यता

यूपी पुलिस के एसआई के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीद्वारों की आयु कम से कम 18 वर्ष औ अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक को 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग के साथ ओ लेवल भी पास होना आवश्‍यक है.

वहीं, एएसआई (लेखा) पदों के आवेदकों को कॉमर्स में ग्रेजुएट (बी.कॉम) होना चाहिए. साथ ही इसके लिए हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट होना आवश्‍यक है. इसके अतिरिक्त इसके लिए भी ओ लेवल पास होना जरूरी है.

UP Police SI Vacancy आवेदन शुल्क 

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्‍क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, आवेदन के समय उम्मीदवार ध्‍यान दे कि परीक्षा शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड के जरिए ही किया जा सकेगा.

UP Police SI Vacancy: आवेदन करने का प्रोसेस

सब इंस्‍पेक्‍टर और सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीद्वार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
  • अब इसके होम पेज के ऑप्‍शन में जाए.
  • यहां उपलब्ध सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब अपने लॉगिन क्रैडिशियल की मदद से लॉगि‍न करें.
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.  
  • अब आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
  • इतना करने के बाद आखिर में भविष्‍य के इस्‍तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट लेकर आपने पास सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़े:-Delhi: बांसेरा बैंबू पार्क में आयोजित होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *