Lucknow: यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, दस जनवरी से कैंसिल रहेंगी मुंबई व अहमदाबाद की ट्रेनें

Lucknow News: यात्री सुविधाओं में विस्‍तार करने के उद्देश्‍य से आगरा मंडल के मथुरा जंक्‍शन स्‍टेशन पर कार्य कराया जाएगा. इस वजह से मुंबई व अहमदाबाद रूट की कई ट्रेनें 10 जनवरी से अलग-अलग डेट में कैंसिल रहेंगी. इससे हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना होगा. रेलवे मथुरा जंक्शन स्टेशन पर 10 से 21 जनवरी तक यार्ड रिमॉडलिंग और 6 फरवरी से 21 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराएगा. इस वजह से ब्लॉक लिया गया है. इसकी जानकारी पूर्वोत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी.

सीपीआरओ ने दी जानकारी

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक,, बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 व 28 जनवरी और चार फरवरी को, गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 23 एवं 30 जनवरी और छह फरवरी को निरस्‍त रहेगी. इसी तरह बांद्रा से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 20 एवं 27 जनवरी और तीन फरवरी को, लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ जंक्शन बांद्रा टर्मिनस 21, 28 जनवरी एवं 2 फरवरी को कैंसिल रहेगी.

अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस 22 एवं 29 जनवरी को, लखनऊ से चलने वाली लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23 व 30 जनवरी को और अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 25 एवं 27 जनवरी और एक व तीन फरवरी को निरस्‍त रहेगी.

गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22, 27 व 29 जनवरी और तीन एवं पांच फरवरी को कैंसिल रहेगी. उदयपुर से चलने वाली उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस 22 व 29 जनवरी को, कामाख्या से चलने वाली कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 25 जनवरी और एक फरवरी को कैंसिल रहेगी. गांधीधाम से चलने वाली गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी और दो फरवरी को नहीं चलेगी.

इसी तरह भागलपुर से चलने वाली अहमदाबाद-लखनऊ स्पेशल 29 जनवरी और पांच फरवरी को, गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 12, 19 एवं 26 जनवरी और दो फरवरी को कैंसिल रहेगी. बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13, 20 व 27 जनवरी और तीन फरवरी को रद्द रहेगी.

मथुरा कैंट तक चलेंगी ये ट्रेनें

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 22 जनवरी से पांच फरवरी तक मथुरा रूट की ट्रेनें मथुरा कैंट तक चलेंगी. इसमें छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29 एवं 31 जनवरी और दो व पांच फरवरी को कासगंज से चलाई जाएगी. बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुंडला-इटावा के बजाय आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड़-इटावा के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस बदले रूट से चलेंगी.  

ये भी पढ़ें :- Aditya-L1: भारत ने रचा एक और इतिहास, मंजिल लैग्रेंज प्वाइंट-1 पर पहुंचा आदित्य यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *