Bank Holidays 2024: फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays 2024: आज के डिजिटल दुनिया में बैंक के काम भी अब फोन के माध्‍यम से ही किए जाने लगे है. लेकिन अभी ऐसे कई काम है, जिन्‍हें निपटाने के लिए आपको बैंक में जाना ही पड़ता है. ऐसे में आपका भी बैंक से संबंधित कोई काम अटका है, और आप बैंक जाने के लिए घर से निकलने वाले है, तो आपको बैंक की छ़ट्टियों की लिस्‍ट देखना बेहद ही जरूरी है.

Bank Holidays 2024: चेक करें बैंक हॉलिडे

दरअसल, इस महीने यानी फरवरी में एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आप इस लिस्ट को चेक कर अपना बैंकिंग काम निपटा सकते हैं. आपको बता दें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हर महीने बैंक हॉलिडे (Bank Holidays 2024) की लिस्ट अपडेट करता है. 

ऐसे में आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौकों पर बैंक बंद रहेंगे. तो आइए जानते है कि इस महिने किस किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं-

Bank Holidays 2024: फरवरी में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 10 फरवरी 2024– महीने के दूसरे शनिवार और लोसर त्योहार की छुट्टी
  • 11 फरवरी 2024– रविवार की छुट्टी
  • 14 फरवरी 2024– बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा की वजह से कोलकाता, अगरतला, भुवनेश्रर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 फरवरी 2024-लुइ-नगाई-नी की चलते इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 फरवरी 2024– रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 फरवरी 2024– छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, नागपुर और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी 2024– राज्य दिवस के कारण ईटानगर और अइज़ोल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 फरवरी 2024– महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 फरवरी 2024– रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 फरवरी 2024– न्योकुम की वजह से ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.

और पढ़े:-

Jharkhand: ‘…ऐसा होता है तो राजनीति से इस्‍तीफा दें दूंगा’ हेमंत सोरेन बोले- लोकतंत्र में काली रात रही 31 जनवरी की रात

UP Budget 2024: धर्मार्थ मार्गों के लिए 1750 करोड़, पीएम आवास के लिए 2441 करोड़ प्रस्तावित

UP Budget 2024: अब शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्‍य यूपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *