UP Budget 2024: काशी को मिला मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानें क्‍या-क्‍या हुए ऐलान  

UP Budget 2024:  उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में योगी सरकार का आठवां बजट पेश किया है.  वित्‍त वर्ष 2024-25 का बजट इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. इस आम बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का है. 2024 के बजट में वाराणसी को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है.  

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा करते हुए कहा कि वाराणसी में मेडिकल कॉलेज बनेगा. वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था की गई हैं.  वाराणसी में दूसरा मेडिकल कॉलेज बनने से जिले सहित पूरे पूर्वांचल के मेडिकल के छात्रों को सुविधा मिलेगी.  

चिकित्सा शिक्षा

वित्‍त मंत्री ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में 65 मेडिकल कालेज हैं, जिनमें 35 राज्य सरकार एवं 30 प्राइवेट क्षेत्र द्वारा संचालित है. वर्तमान में 45 जिले मेडिकल कॉलेजों से आच्छादित किये जा चुके हैं एवं 14 जनपदों में केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं. 16 असेवित जिलों में प्राइवेट निवेश के माध्यम से मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाना प्रस्तावित है.जकीय क्षेत्र में बीएससी नर्सिग कॉलेजों की संख्या 06 से बढ़ाकर 23 की गयी.

असाध्य रोगों की मुफ्त चिकित्सा सुविधा हेतु 125 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सेन्टर लेवल-द्वितीय को ट्रामा सेन्टर लेवल-एक ( 100 बेडेड)/ एपेक्स ट्रामा सेन्टर (200 बेडेड) में उच्चीकृत किये जाने हेतु 300 करोड़ धनराशि प्रस्तावित है.

वित्‍त मंत्री ने कहा कि 55 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन दे रहे हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 7350 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था की गई है. गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख का की व्‍यवस्‍था की गई है. लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ की धनराशि की व्‍यवस्‍था की गई है. वहीं, अटल इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए 400 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की गई है.

 ये भी पढ़ें :- UP Budget 2024: धर्मार्थ मार्गों के लिए 1750 करोड़, पीएम आवास के लिए 2441 करोड़ प्रस्तावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *