Jharkhand: ‘…ऐसा होता है तो राजनीति से इस्‍तीफा दें दूंगा’ हेमंत सोरेन बोले- लोकतंत्र में काली रात रही 31 जनवरी की रात

Jharkhand: विधानसभा में आज झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को बहुमत साबित करना है. हालांकि बहुमत परीक्षण के लिए झारखंड (Jharkhand) विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र भी बुलाया गया है, जिसकी शुरूआत राज्‍यपाल के अभिभाषण से हुई.

इस दौरान हेमंत सोरेन ने फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में दिए अपने भाषण में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ‘मैं आज इस सदन में चंपई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं. हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चंपई सोरेन को समर्थन करता है. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में 31 जनवरी की काली रात रही. देश में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई और इसमें राजभवन भी शामिल रहा. सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से यह घटना घटित हुई है, मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं.’

Jharkhand: ‘…ऐसा हुआ तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा’

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी हैं. वहीं, करोड़ों रुपये डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की ईडी-सीबीआई के पास औकात नहीं है. ये केवल देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करते हैं,  यदि हिम्मत है तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, यदि हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा.’

Jharkhand: वक्‍त के लिए रखूंगा आंसू

हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ईडी ने पकड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुझों) का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नजर डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं.

और पढ़े:-UP Budget 2024: अब शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्‍य यूपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *