Mumbai: 12,000 करोड़ की कच्ची ड्रग्स के साथ 12 अरेस्ट

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी में महाराष्ट्र पुलिस ने नशे के दलदल में धकेलने की साजिश को बेनकाब करते हुए ₹12000 करोड़ मूल्‍य के ड्रग्‍स जब्‍त किए हैं. मुंबई के बीचोंबीच नशे की फैक्‍ट्री चल रही थी. मुंबई पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो तत्‍काल कार्रवाई के लिए स्‍पेशल टीम का गठन कर दी गई. इसके बाद गोपनीय तरीके से छापेमारी कर नशे के इस कारोबार का खुलासा किया गया. इतनी बड़ी मात्रा में ड्रक्स को देखकर पुलिसवाले भी चकरा गए. हालांकि, फैक्‍ट्री को तत्‍काल सील कर दिया गया.

कैसे हुआ ड्रग फैक्ट्री का खुलासा

पुलिस को पिछले कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि मीरा-भायंदर इलाके में बड़ी मात्रा में ड्रग्स तैयार की जा रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की. पुलिस की गाड़ी देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 12 लोगों को धर दबोचा.

32,000 लीटर कच्ची ड्रग्स बरामद

कार्रवाई के दौरान पुलिस को करीब 32,000 लीटर कच्ची ड्रग्स मिली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन ड्रग्स को प्रोसेस करके अंतरराष्ट्रीय बाजार साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में बेचने की तैयारी की जा रही थी. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब ₹12,000 करोड़ आंकी गई है. जोकि ड्रग्स बहुत बड़ी खेप है.

मीरा-भायंदर पुलिस ने कहा कि यह हाल के समय की सबसे बड़ी कार्रवाई है. ₹12,000 करोड़ की ड्रग्स जब्त करना बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि जांच अभी जारी है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-शिक्षकों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, शिक्षामित्र-अनुदेशकों के मानदेय में होगी बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *