शिक्षकों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, शिक्षामित्र-अनुदेशकों के मानदेय में होगी बढ़ोतरी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों और उनके परिवारों को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी. इस फैसले से प्रदेश के लगभग 9 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.

शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और रसोइयों को भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और मिड डे मील योजना से जुड़े रसोइये सभी शामिल होंगे. यानी जो भी शिक्षा व्यवस्था से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं, उन्हें अब चिकित्सा खर्च के लिए जेब से भुगतान नहीं करना पड़ेगा. सीएम योगी ने कहा, “हमारे शिक्षक राज्य के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं. उनकी सेवा के प्रति हमारी सरकार कृतज्ञ है. उनके स्वास्थ्य की चिंता करना हमारा दायित्व है.

शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय में बढोतरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही आने वाले समय में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर भी काम होगा. इसके लिए कमेटी बनाई गई है. शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है. समिति की रिपोर्ट जल्द आने वाली है, जिसके बाद उनका मानदेय बढ़ा दिया जाएगा.

“शिक्षकों को मिला राज्य शिक्षक सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 81 शिक्षकों को सम्मानित किया. उन्होने बेसिक शिक्षा विभाग के 66 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया. उन्होने 2,204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण करने के साथ 1,236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (प्रति विद्यालय-2) में स्थापित स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया. बाल कथाओं के संग्रह ‘गुल्लक’, शैक्षिक नवाचारों के विमोचन करने के साथ ‘उद्गम’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग की.

यूपी में बाल वाटिका की शुरूआत

मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कि बेसिक शिक्षा विभाग बाल वाटिका का एक नया रूप लाया है. इस सत्र में 5 हजार से अधिक बाल वाटिकाएं शुरू हो चुकी हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री पोषण से जोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बच्चा स्वस्थ होगा तो देश का भविष्य भी सुधरेगा. देश के अंदर प्रगति यूपी की बेसिक ने किया.

इसे भी पढ़ें:-UP: शारदा नदी में 20 लोगों से भरी नाव पलटी, तेज धारा में बह गये पिता-पुत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *