Chhattisgarh: नक्सलियों के मनसूबे नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 15 किलो का IED

Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों द्वारा पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया है. बता दें कि यह आईईडी 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था.

Chhattisgarh Naxalites: 15 किलों का आईडी बरामद

जानकारी के अनुसार, 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवान किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले थे. अभियान के दौरान ही पोटकापल्ली के पास से करीब 15 किलों का आईडी बरामद किया गया. हालांकि एरिया डोमिनेशन के दौरान जवानों ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.

Chhattisgarh Naxalites: आईईडी डिफ्यूज

अभियान के दौरान के 8 जनवरी को सुरक्षाबलों द्वारा कैम्प पोटकपल्ली से करीब 1 किलोमीटर दूरी के पास 15 किलोग्राम वजनी आईईडी को बरामद किया गया.  हालांकि सुरक्षाबलों द्वारा सुझ-बुझ और सर्तकता से आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. गनीमत रही की सुरक्षाबलों के सुझ-बुझ और सर्तकता से इसे डिफ्यूज कर दिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल, इसमें 212 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बलों की संयुक्त कार्यवाही रही. 

इसे भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *