UPRVUNL ने निकाली बंपर भर्ती…

नौकरी। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने ARO, चीफ केमिस्ट और अकाउंट क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 जून 2022 से आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।आवेदन करने की अंतिम तिथी 25 जून 2022 है।

 क्वालिफिकेशन-  चीफ केमिस्ट के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को केमिस्ट्री विषय में फर्स्ट क्लास बीएससी की डिग्री होनी चाहिए या फिर एमएससी में केमिस्ट्री के साथ सेकेंड क्लास होनी चाहिए।

वहीं ARO के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

अकाउंट क्लर्क के लिए वाणिज्य में स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर पर न्यूनतम टाइपिंग स्पीड हिंदी/अंग्रेजी में 30/40 प्रति मिनट होनी चाहिए।

उम्रUPRVUNL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट ARO, चीफ केमिस्ट के पदों के उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फीसARO, चीफ केमिस्ट के लिए 1180 रुपये (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस), एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 826 और पीएच कैटेगिरी के युवाओं को 12 रुपये शुल्क देना होगा। आपको बता दें कि, उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *