पीएम मोदी के ऑफिस का बदल गया पता, नाम भी बदला, जानिए नए दफ्तर में क्या है खास

Delhi: मकर संक्रांति के दिन से प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) का पता बदल रहा है. इसी के साथ ही पीएमओ का नाम भी बदल गया है. पीएमओ को अब सेवा तीर्थ नाम से जाना जाएगा. नया प्रधानमंत्री कार्यालय एक ओपन फ्लोर डिज़ाइन पर बना है. बंद केबिन के बजाय, अधिकारी अब एक साथ बैठकर काम करते देखे जाएंगे. जिनका मकसद सहयोग और तेज़ समन्वय को बढ़ावा देना है. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस डिज़ाइन का मकसद यह बदलना है कि लोग सिस्टम के अंदर कैसे बातचीत करते हैं और पुरानी इमारत के साथ आने वाली औपचारिकता की परतों को कम करना है.

पीएम मोदी की गहरी सोच

इस नाम के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहरी सोच है. 2014 में जब उन्होंने देश की कमान संभाली थी तब उन्होंने स्वयं को प्रधानमंत्री के स्थान पर प्रधान सेवक कहा था. नए प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम सेवा तीर्थ रखने के पीछे भी यही सोच है कि प्रधानसेवक का स्थान सेवा तीर्थ में है जहां 145 करोड़ देशवासियों की सेवा के लिए दिन-रात, 365 दिन अथक परिश्रम वैसे ही किया जाएगा जैसे पिछले एक दशक से हो रहा है.

सेवा तीर्थ में कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कार्यालय

सेवा तीर्थ सिर्फ PMO का नया पता नहीं है. यह शासन के उच्चतम केंद्रों को एक ही परिसर में एक साथ लाता है. सेवा तीर्थ वन में PMO, सेवा तीर्थ टू में कैबिनेट सचिवालय और सेवा तीर्थ थ्री में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कार्यालय है. पुरानी प्रणाली में, ये संस्थान अलग-अलग जगहों से काम करते थे, जिससे अक्सर संवेदनशील मामलों पर समन्वय धीमा हो जाता था. अधिकारियों के अनुसार, लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बना सेवा तीर्थ यह दिखाता है कि शासन सिर्फ़ जगहें नहीं बदल रहा है, बल्कि यह भी तय कर रहा है कि सत्ता का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.

सेवा तीर्थ में क्या है खास

सेवा तीर्थ को शुरू से ही एन्क्रिप्टेड संचार प्रणालियों, उन्नत साइबर सुरक्षा नेटवर्क और एकीकृत सुरक्षा वास्तुकला के साथ बनाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह इमारत भूकंप प्रतिरोधी है और सभी परिस्थितियों में चालू रहने के लिए डिज़ाइन की गई है. एक महत्वपूर्ण अतिरिक्त सुविधा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) परिसर के भीतर ‘इंडिया हाउस’ के नाम से जानी जाने वाली एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस सुविधा है. इसे उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और प्रेस बातचीत के लिए डिज़ाइन किया गया है. PMO के भीतर पहले ऐसी कोई समर्पित जगह नहीं थी, जिसके लिए अलग-अलग जगहों पर कई व्यवस्थाएं करनी पड़ती थीं.

इसे भी पढ़ें:-गृहस्थ आश्रम में रहकर मानव धर्म औऱ कर्म को अपनाने की जरुरत: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *