New Delhi : नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में बम की कॉल मिली है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और श्वान दल मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस विभाग ने आधुनिक उपकरणों की मदद से रेलवे स्टेशन पर चारों तरफ तलाशी अभियान शुरू किया है।
डीसीपी (रेलवे) के पीएस मल्होत्रा का कहना है कि सुबह 8 बजे उन्हें एक कॉल आई। जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस नीले रंग का सूटकेस रखा है वो बैग अजमेरी गेट के पास गेट नंबर 8 पर है उसमें बम होने की संभावना है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। बैग की अच्छी तरह जांच की गई, इसमें कुछ कपड़े थे। बम के बारे में पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
एसडीएम कार्यालयों को मिली थी धमकी
हम आपको बता दें कि ये पहला बार नही हुआ है इससे पहले दिल्ली में स्कूल, सरकारी कार्यालयों तथा एयरपोर्ट जैसी जगहों पर बम होने की झूठी धमकी के मामले सामने आ चुके हैं। इसी दैरान हाल ही में 21 अप्रैल को तीन सरकारी कार्यालयों में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी। ये धमकी द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा स्थित एसडीएम कार्यालयों को दी गई थी। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। तीनों कार्यालयों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। घंटों तलाशी अभियान के बाद इन कार्यालयों में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद सूचना को फर्जी करार दिया गया था।
इसे भी पढ़ें :- PM Modi Meets Creators: पीएम मोदी ने क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के फाइनलिस्टों से की मुलाकात, दिया सफलता का मंत्र