देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले…

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,062  नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 249 अधिक हैं। वहीं 36 मरीजों की जान चली गई। कल के आंकड़े में 8,813  मामले सामने आए थे और 29 मरीजों की मौत हुई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,05,058 हो गई है जो कि कल की तुलना में 6,194 कम है।

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए लोगों को चेताया है कि अभी यह न समझें की महामारी खत्म हो गई है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे COVID उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करें। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 917 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण दर 19.20 फीसदी दर्ज की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *