Sikkim Flood: सिक्किम में अचानक बादल फटने से आई बाढ़, 23 जवान लापता, सर्च ऑरेशन जारी

Cloud Burst in sikkim: सिक्किम में आई अचानक बाढ़ के कारण 23 जवानों के लापता होने की खबर है. दरअसल, उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इससे घाटी में भी कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं.

23 जवान लापता

जानकारी के मुताबिक, चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया है और सिक्किम के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, अचानक इस बाढ़ की स्थिति के वजह से सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन बाढ़ की चपेट में आ गए. जिससे सेना के 23 जवानों के लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाशी को लेकर अभियान जारी है. वहीं, कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की भी खबर है.

मुख्यमंत्री ने हालात का लिया जायजा
इस बीच मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सिंगताम में स्थिति का जायजा लिया. वहां भाजपा नेता उग्येन शेरिंग ग्यात्सो भूटिया ने बताया कि सिंगताम में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सार्वजनिक संपत्तियों को भारी क्षति हुई है. वहीं कुछ लोगों के लापता होने की भी जानकारी मिली है. फिलहाल उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी हैं.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *