छत्तीसगढ़ पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती

नौकरी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर और दूसरे पदों पर भर्तियां निकाली है और इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर से शुरू हो गई है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर समेत 975 पदों को भरा जाना हैं। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक कुल 975 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों में सूबेदार के 58 पद, सब इंस्पेक्टर के 577 पद, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के 69 पद, प्लाटून कमांडर के 247 पद, सब इंस्पेक्टर (अंगुल-चिन्ह) के 6 पद, सब इंस्पेक्टर ( प्रश्नाधीन-दस्तावेज) के 3 पद, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 पद और सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) के 9 पद शामिल है। अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि 23 अगस्त 2018 को विज्ञापित 655 पदों को भी इसमें शामिल किया गया है और जिन अभ्यर्थियों ने उस समय आवेदन किया था, उन्हें फिर से नए फॉर्मेट में आवेदन करना है। हालांकि उन्हें आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *