गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के भितरी स्थित सियावां गांव में नृशंस हत्यारों ने खेत की जुताई करा रहे युवक को फिल्मी अंदाज में गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में बवाल हो गया। जिसके बाद धटना स्थल पर पहुंचे सैदपुर कोतवाल राजीव सिंह ने परिजनों व ग्रामीणों को किसी तरह समझाया बुझाया और करीब 2 घण्टे बाद शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये। अस्पताल में ही पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के मुताबिक भिखईपुर निवासी अकरम 22 पुत्र सरफुद्दीन ट्रैक्टर चलाता था। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वो सियावां इंटर कॉलेज के बगल में पूर्व ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र यादव के खेत की जुताई करा रहा था। तभी वहां बाइक से मुंह बांधकर दो बदमाश पहुंचे और अकरम को पास बुलाया। अकरम को लगा कि पता पूछने को कोई राहगीर बुला रहा है। जिसके चलते वो वहां गया और तभी दोनों बदमाशों ने असलहा निकालकर उसे फिल्मी अंदाज में गोलियों से भून दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे करीब 13 गोलियां मारी गईं थीं और वो पेट से ऊपर हर जगह लगी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि 7 गोलियां लगी हैं। गोलियों से उसके सिर के चिथड़े उड़ गए थे। घटना के बाद परिजनों ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया। इसके बाद बवाल होने लगा। मौके पर पहुंचे कोतवाल राजीव सिंह ने समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया और करीब 8 बजे शव लेकर सीएचसी आये। यहां पंचनामा हुआ और शव पोस्टमार्टम को ले जाने लगे तभी यहां भी शव रोकने लगे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के मामले में परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक 3 भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। आशंका जताइ जा रही है कि हत्या पुरानी रंजिश में हुई है। गोली लगने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा.ओपी सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली गई और उनके द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।