करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गाजीपुर। मरदह गांव निवासी एक व्यक्ति की बिजली करेंट की जद् में आने से मौत।मालूम हो कि मरदह बाजार के संत रविदास मंदिर के बगल में निवास करने वाले जगदीश विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष मंगलवार की देर शाम 8 बजे भोजन करने के बाद सोने से पहले बिजली के बोर्ड में टेबल फैन पंखा का पलक लगा रहे थे कि इसी दौरान उनके हाथ में करेंट का प्रवाह हो गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर गये अगल बगल के लोग मौके पर इकठ्ठा हुए आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुँचाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में मातम छा गया तथा बाजार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना की जानकारी क्षेत्र में होते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया।समाचार लिखे जाने तक शव को पैतृक आवास पर रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *