यूपी में 375 प्लस सीटें जीतेगी बीजेपी: डिप्टी सीएम

जौनपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जौनपुर जिले के टीडी कॉलेज में मंगलवार को 253 करोड़ की 245 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में 375 से अधिक सीटें जीतकर फिर सरकार बनाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी छोटे दलों से गठबंधन करके भारतीय जनता पार्टी को हराने की बात कर रही हैं। यदि सपा-बसपा दोनों मिलकर भी चुनाव लडे़ंगी तो भी भाजपा 325 प्लस से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया कि वोटों में 60 प्रतिशत हमारे हैं, जो 40 प्रतिशत वोट अन्य दलों के बंटवारे में बच रहे हैं, उसमें भी हमारा हिस्सा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विकास की गंगा बह रही है और पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद जौनपुर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। जिसका कार्य पूरा हो चुका है और 245 लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं। देश प्रदेश की सरकारें किसान हित में कई योजनाएं चला रही हैं। सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। जबकि विपक्ष किसानों को बरगला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *