Gorakhpur: गड्ढे में पलटी स्‍कूली बस, दो छात्राओं की मौत, आठ बच्‍चे घायल  

Gorakhpur Accident: गोरखपुर (Gorakhpur) में शु्क्रवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार के पास डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई. वहीं आठ बच्चे घायल हो गए. घायल बच्‍चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद बच्‍चों के परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्‍थल पर जाम लगा दिया.

Gorakhpur: यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस पलटी

मिली जानकारी के अनुसार, उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. स्कूल से महज तीन सौ मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई.

इस हादसे में मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सगुआ गांव निवासी सातवीं की छात्रा प्रतिभा (14)  ने अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा हादसे में घायल छात्रों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

Gorakhpur: ये हुए हैं घायल

1- आयुष(14)पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर,सिकरीगंज.
2- अभिनव(14)पुत्र राकेश सिंह निवासी हरिहरपुर, सिकरीगंज.
3- अंश(13) पुत्र शिवकुमार निवासी  तिवारीपुर, सिकरीगंज.
4- रौनक(12) पुत्र गोपाल चंद, निवासी नरायनपुर, सिकरीगंज.
5- प्रज्ज्वल(13) पुत्र गोपाल चंद निवासी- नरायनपुर, सिकरीगंज.
6- मानवी शुक्ला(7) पुत्री योगेश शुक्ल निवासी सहुआ, सिकरीगंज.
7- श्रेया(8) पुत्री दीनानाथ निवासी सहुआ, सिकरीगंज.  

ये भी पढ़ें :- Republic Day 2024: इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *