डीयू में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जानें आवेदन करने का तरीका

DU Recruitment: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. DU के प्रतिष्ठित कॉलेज आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (ARSD) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 31 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह भर्ती कॉमर्स, इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, फिजिक्स सहित कुल 9 विषयों में की जा रही है.इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता

सहायक प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है. हालांकि, जिन विषयों के लिए नेट परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है, उनके लिए नेट परीक्षा अनिवार्य नहीं है. पीएचडी डिग्री धारक उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 कैसे होगा चयन 
  • सबसे पहले शैक्षणिक रिकॉर्ड की जांच होगी.
  • इसके बाद रिसर्च पब्लिकेशन को देखा जाएगा.
  • टीचिंग एक्सपीरियंस को भी वेटेज मिलेगा.
  • अंतिम चरण में इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
  • चयन पूरी तरह से UGC और दिल्ली यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार होगा.
आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी  और सभी महिला उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा, यानी उनके लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क रहेगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

आवेदन कैसे करें
  • सबसे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय के भर्ती पोर्टल rec.uod.ac.in पर जाएं.
  • अपने ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पंजीकरण करें.
  • लॉग इन करने के बाद, एआरएसडी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और शोध प्रकाशन संबंधी विवरण भरें.
  • अपने पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को सही साइज में स्कैन करके अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें और उसे सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटों को मारी टक्कर, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *