Falgun Month 2024: फाल्गुन महीने में करें ये काम, किस्‍मत में लगेगा चार चांद

Falgun Month 2024: हिन्दू धर्म व वैदिक पंचाग के अनुसार फाल्गुन महीना (Falgun Month 2024) साल का आखिरी महिना होता है. इस महिने का अपने आप में ही खास महत्‍व होता है. इस महिने में भगवान भोलेनाथ, चंद्रमा और भी कई देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं इस साल फाल्‍गुन महिने की शुरुआत 25 फरवरी, 2024 दिन रविवार से शुरुआत हो रही है.

शास्‍त्रों में फाल्‍गुन के महिने के किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में वर्णन किया गया है. कहा जाता है कि इस महिने में इन उपायों को करने से घर में सुख शांति का वास होता है. साथ ही आपके उपर देवी देवताओं की भी कृपा बनी रहती है. ऐसे में चलिए बिना देर किए जानते है उन उपायों के बारे में…

Falgun Month 2024: फाल्गुन महीने में करें ये काम
  • फाल्गुन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा करना शुभ माना जाता है. वहीं, इसी महिने में ही महाशिवरात्रि का पर्व होता है, इसलिए इस महिने में नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. साथ ही शिव जी के मंत्रों का भी जाप करना चाहिए.
  • इस पूरे महिने आपको ज्यादा से ज्यादा धार्मिक कार्यों पर जोर देना चाहिए.
  • इसके अलावा फाल्गुन माह में भगवान श्री कृष्ण और महादेव को गुलाल अर्पित करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. साथ ही घर में धन और वैभव का आगमन होता है.
  • फाल्‍गुन के महिने (Falgun Month 2024) में आपको प्रतिदिन मंदिर जाना चाहिए और दान-पुण्य पर अधिक से अधि‍क जोर देना चाहिए.
  • साल के आखिरी महिने यानी फाल्गुन माह में पीपल के पेड़ की पूजा बहुत कल्याणकारी मानी गई है. ऐसी मान्‍यता है कि इस दौरान पीपल के पेड़ की पूजा करने से व्‍यक्ति के जीवन की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.
  • इस महीने भगवान चंद्रमा की पूजा भी बहुत शुभ मानी जाती है.
  • साथ ही फाल्गुन के महिने में गाय की सेवा करना भी अति लाभकारी होता है.
Falgun Month 2024: फाल्‍गुन के महिने में भूलकर भी न करें ये काम
  • फाल्गुन महिने में आपको तामसिक भोजन जैसे- शराब, मांस, आदि के सेवन से परहेज करना चाहिए.
  • इस महिने आपको किसी के बारे में गलत बोलने से बचना चाहिए.

और पढ़े:-

Braj Holi 2024: ब्रज में होली उत्सव का शुभारंभ, जानिए कब खेली जाएगी कौन सी होली

Tortoise: जीवन में चाहते हैं सुख-समृद्धि, कछुएं से जुड़े करें ये उपाय, मां लक्ष्‍मी की बनी रहेगी कृपा

ऑफिस में काम के बीच में आतीं है आलस और सुस्‍ती, तो अपनांए ये ट्रि‍क्‍स मिनटों में भागेगी नींद  

Famous Beaches: भारत के अनोखे और अतरंगी Beach, देख खुद की आंखों पर नहीं होगा यकीन

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *