22 May 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है। ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 22 मई को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दश्मी तिथि और गुरुवार का दिन है। इस दिन पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग रहेगा। ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है।
22 May 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आपको अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान देंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को मेहनत जारी रखनी होंगी।
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है। आपके मान व सम्मान में वृद्धि होगी। अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। बिजनेस को लेकर आप कुछ नए लोगों से मिलेंगे, जो आपके लिए बेहतर लाभ देंगे ।
मिथुन राशि
आज आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। नए कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको किसी कानूनी मामले में लापरवाही नहीं करनी है। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी कदम उठाएंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी वाद विवाद की स्थिति में आप शांत रहें ।
कर्क राशि
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। अपने जरूरी कामों को लेकर सूची बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी जमीन-जायदाद की खरीदारी करने की आप योजना बना सकते हैं। व्यवसाय के कामों को लेकर सूझबूझ दिखाकर निर्णय लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने कामों को धैर्य और साहस से निपटाने की आवश्यकता है।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में कोई काम करना अच्छा रहेगा। निजी जीवन में खुशहाली आएगी। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। कारोबार में आपका कोई लक्ष्य पूरा हो सकता है। आप अपने पिताजी से काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आप अपने आवश्यक कामों में लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं।
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने कारोबार में सर्तकता बढ़ाएं। आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपका मन परेशान रहेगा। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो इसमें आपका अच्छा खासा धन खर्च होगा। आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। आप अपने कामों में सोच-समझकर आगे बढ़ेंगे। आज आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा।
वृश्चिक राशि
आज आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप अपने सपनों को अनदेखा न करें, जो विद्यार्थी विदेश जाने की शिक्षा ग्रहण शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपका डूबा हुआ धन मिलने की संभावना है।
धनु राशि
आज आप सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने में जुटें रहें। परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर चल रही अनबन दूर होगी। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाकर रखें। जिम्मेदारी से काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी तरक्की की राह मे आ रही बाधाएं भी दूर होगी।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप संतान को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु वापस मिल सकती है।
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का कामों में आप पूरा साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से रिश्तों को बेहतर रखने की कोशिश करनी होगी। विवाह में आ रही कोई बाधा बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको अपनी संतान की संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा। कोई निर्णय सोच समझकर लेना आपके लिए बेहतर होगा।
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपके कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। आपका बिजनेस भी काफी बेहतर चलेगा। आप दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी से काम को लेकर यदि कोई सलाह लेंगे, तो वह आपके खूब काम आएगी, लेकिन आप जल्दबाजी दिखाने से बचें।
इसे भी पढ़े:- पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा सरकारी नौकरी और मुआवजा: एलजी मनोज सिन्हा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है। Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता।)