Harak Singh Rawat: पूर्व मंत्री हरक सिंह के घर पहुंची ईडी की टीम, तीन राज्‍यों में 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

Harak Singh Rawat: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ बुधवार को ईडी ने बड़ा एक्‍शन लिया है. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. बता दें कि तीन राज्यों के 15 से ज्‍यादा ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान चल रही है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में की जा रही है. जिसमें एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो वहीं, दूसरा मामला एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है. दरअसल, बीते साल अगस्त 2023 में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी.

Harak Singh Rawat: कांग्रेस नेता के घर पहुंची ईडी

इसी मामले में बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित हरक सिंह रावत के घर ईडी की टीम पहुंची है. यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है.

और पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: आज सिंह, तुला और धनु राशि के जातकों को रहना होगा सावधान, पढ़िए दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *