Weather: दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तापमान में आई गिरावट

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह तो ठिठुरन भरी ठंड से रहात नहीं मिली, लेकिन कोहरा की चादर कुछ कम जरूर नजर आई. हालांकि सुबह के तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. वहीं, एयरपोर्ट पर दृश्यता के स्तर में खासा सुधार देखने को मिला. मौसम विभाग ने दिन में धूप खिलने और आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है.

Delhi Weather: न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हालांकि इससे पहले मंगलवार को 7.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, सर्द हवाओं के प्रभाव से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे दृश्यता का न्यूनतम स्तर 2100 मीटर रिकॉर्ड किया गया.

वहीं, मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि आज यानी 7 फरवरी को दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप भी खिली रहेगी. साथ ही अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Delhi Weather: दिल्ली के AQI में सुधार

इसके अलावा तेज हवाओं के प्रभाव से बुधवार को भी दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से राहत बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे करीब दिल्ली का एक्यूआई 174 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

आपको बता दें कि शून्य और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

और पढ़े:- Harak Singh Rawat: पूर्व मंत्री हरक सिंह के घर पहुंची ईडी की टीम, तीन राज्‍यों में 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *