UP News: यूपी में चार IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें रघुबीर लाल को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है. इसके अलावा तीन अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिसमें दिपेश जुनेजा, बिनोद कुमार सिंह और तरूण गाबा का नाम भी शामिल है. इन सभी चारों IPS अधिकारियों का अलग-अलग पदों पर स्थानांतरण किया गया है.
दीपेश जुनेजा बने एडीजी अभियोजन
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा को अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अभियोजन बनाया गया है. जुनेजा इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं और अपने सख्त प्रशासनिक रवैये के लिए जाने जाते हैं.
विनोद कुमार सिंह को डबल जिम्मेदारी
आईपीएस विनोद कुमार सिंह को डीजी (निदेशक सामान्य) सीआईडी के साथ-साथ डीजी साइबर क्राइम का एक्स्ट्रा चार्ज दिया गया है. यह कदम साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि सिंह की नियुक्ति से राज्य में डिजिटल अपराधों की मॉनिटरिंग और रोकथाम की दिशा में नई रणनीति तैयार की जाएगी.

रघुवीर लाल बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर
आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले वे महत्वपूर्ण रेंजों में तैनात रह चुके हैं. कानपुर जैसे संवेदनशील और औद्योगिक शहर की कमान मिलने के बाद माना जा रहा है जिले में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
तरुण गाबा को लखनऊ रेंज की जिम्मेदारी
आईजी स्तर के अधिकारी तरुण गाबा को आईजी रेंज लखनऊ के साथ-साथ आईजी सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. तरुण गाबा का लखनऊ पुलिस सिस्टम में अनुभव और कार्यशैली पहले से ही मजबूत मानी जाती है, जिससे राजधानी क्षेत्र में पुलिसिंग को और सुदृढ़ करने की योजना है.
इसे भी पढ़ें:-Uttarakhand: 25 साल में 573 हाथियों की मौत, 79 केस अब भी अनसुलझे