Muzaffarnagar: हरियाणा के करनाल से अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहे परिवार की कार मुजफ्फरनगर के तितावी गांव में हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पिचक गई. कार में कुल 7 लोग सवार थे. इसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा?
घटना सुबह 6.15 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार तितावी के बायपास स्थित जयदेव होटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से अर्टिगा कार टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग हरिद्वार अस्थियां विसर्जित करने करनाल से हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में इस दर्दनाक हादसे की चपेट में आ गए. हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए. कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया.
मृतकों की पहचान हुई
रिजनों ने बताया कि पिछले दिनों फरीदपुर के महेंद्र की मौत हुई थी. बुधवार को उनकी अस्थियां लेकर उनका बेटा पीयूष और परिवार के अन्य सदस्य मोहिनी, अंजू, विक्की राजेंद्र, हार्दिक और शिवा हरिद्वार जा रहे थे. तितावी क्षेत्र में बघरा के पास हादसा हो गया. हार्दिक को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है. जबकि छह लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:-UPPCS प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 1400 से ज्यादा केंद्रों पर होगी परीक्षा