Apple ने iPhone यूजर्स के लिए पेश किया नया अपडेट, ऐसे डाउनलोड करें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर

Apple iOS 17.3 Update: Apple ने अपने आईफोन यूजर्स की सुविधा के लिए iOS 17.3 अपडेट लॉन्च कर दिया है. इस नए अपडेट (iOS 17.3 update) के साथ यूजर्स के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश को भी पेश किया गया है.

आपको बता दें कि एपल यूजर्स के लिए इस नए फीचर को लेकर कुछ दिनों से खबरें बनी हुई थीं. इसके अलावा, नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए रिवैम्प्ड लॉक स्क्रीन और कॉलेबेरिट प्लेलिस्ट की सुविधा पेश की गई है. वहीं इसके एयरप्ले और क्रैश डेटेक्शन को लेकर भी कुछ सुघार पेश किया गया है.

iOS 17.3 update के साथ पेश हुए नए बदलाव

Stolen Device Protection

दरअसल, स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर के साथ अब एपल आईडी और आईफोन का उनयोग भी फेस या टच आईडी के लिए किया जा सकेगा.

Apple iOS 17.3 Update: Lock Screen

वहीं, यदि बात करें इसके लॉक स्‍क्रीन की तो ब्लैक हिस्ट्री मंथ के जश्न में नया यूनिटी वॉलपेपर लाया गया है.

Apple iOS 17.3 Update: Music

Collaborate on playlists के साथ आप अपने प्लेलिस्ट में दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते हैं. यहां कोई भी गाना किसी के द्वारा जोड़ा या हटाया जा सकता है. इसके साथ ही collaborative playlist के किसी भी ट्रैक में यूजर्स इमोजी रिएक्शन को भी जोड़ सकते हैं.

Apple iOS 17.3 Update: नए सुधार

  1. AirPlay hotel के साथ आप कुछ चुनिंदा होटलों में अपने कमरे के टीवी पर भी कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं.
  2. एयरप्ले होटल समर्थन आपको चुनिंदा होटलों में सामग्री को सीधे आपके कमरे के टीवी पर स्ट्रीम करने की सुविधा देता है.
  3. सेटिंग्स में AppleCare & Warranty के साथ एपल आईडी से साइन-इन किए सारे डिवाइस के साथ आप अपनी कवरेज को चेक कर सकते है.
  4. क्रैश डिटेक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन (सभी iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल)

अपने फोन में ऐसे इन्स्टॉल करें नया अपडेट

  • आईफोन यूजर नए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन के सेटिंग्‍स में जाना होगा.
  • यहां Software Update पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद ऑन स्क्रीन इनस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा.

इसे भी पढ़े:-Subhash Chandra Bose: सुभाष चंद्र बोस जयंती के दिन ही क्‍यों मनाते है पराक्रम दिवस? जानिए क्‍या है इसका 23 जनवरी से कनेक्‍शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *