यूपी में होगी 45 हजार होमगार्ड की बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक और बड़ा अवसर खोल दिया है. लंबे समय से लंबित होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर अब शासन ने हरी झंडी दे दी है. 45 हजार से अधिक पदों पर होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. शासन ने इसका शासनादेश जारी करने के साथ-साथ पूरी गाइडलाइन को भी मंजूरी प्रदान कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को एनरोलमेंट और परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है.

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन की प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी, जिसमें सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा 2 घंटे की होगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा. चयन लिस्ट जारी होने के बाद कोई वेटिंग लिस्ट नहीं बनेगी.यह भर्ती उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्थायी रोजगार और सुरक्षा सेवा में योगदान देने का बेहतरीन अवसर है.

शारीरिक मानक

पुरुष अभ्यर्थी

  • सामान्य, एससी, ओबीसी: ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी
  • एसटी: ऊंचाई न्यूनतम 160 सेमी

महिला अभ्यर्थी

  • सामान्य, एससी, ओबीसी: ऊंचाई न्यूनतम 152 सेमी
  • एसटी: ऊंचाई न्यूनतम 147 सेमी
  • वजन: न्यूनतम 40 किलोग्राम

इसे भी पढ़ें:-राजस्थान में तेज रफ्तार कार अनियंतित्र होकर पलटी, एक की मौत, तीन घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *