राजस्थान में तेज रफ्तार कार अनियंतित्र होकर पलटी, एक की मौत, तीन घायल

Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के निकट दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सड़क हादसा चैनल नंबर 122 के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही एक स्कॉर्पियो कार का बैलेंस बिगड़ने से वह 5 से 10 बार पलट गई. हादसे में कार सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार में थी कार

घायल युवक के परिजन शक्ति ने बताया कि अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र ने तीन दिन पहले ही नई एसयूवी खरीदी थी. इसे मॉडीफाई कराने के चार युवकों के साथ दिल्ली गए थे. गाड़ी का काम करा सभी देर रात करीब 2.30 बजे राजगढ़ लौट रहे थे. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ के निकट चैनल नंबर 122 के पास तेज धमाके के साथ कार 7 बार पलटती चली गई. इससे तेज रफ्तार एसयूवी चकनाचूर हो गई.

 हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार हवा में उछलती हुई कई बार पलटी मारती चली गई और सड़क किनारे जाकर रुक गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार अन्य सदस्यों में धर्मेंद्र पुत्र पप्पूराम जाटा (26 वर्ष), राकेश पुत्र जगदीश (21 वर्ष) और डेनी पुत्र पप्पूराम (30 वर्ष), सभी राजगढ़ निवासी, शामिल थे. ये सभी युवक दिल्ली से लौट रहे थे और जितेंद्र ही कार चला रहा था. शुरुआती जांच में पुलिस ने हादसे का कारण कार की अधिक रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से बैलेंस बिगड़ना बताया है. इस मामले में फोरेंसिक जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चलेगा.

लगातार हो रहे हादसे

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे की शुरुआत के बाद से ही लगातार यह एक्सप्रेस-वे दुर्घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा. एक्सप्रेस वे पर वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हुई है. इन दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें कई बार दुर्घटनाओं का कारण नींद की झपकी आना, तेज रफ्तार होना सामने आया. हालांकि तेज रफ्तार के लिए अलवर पुलिस की ओर से एक्सप्रेस-वे पर चालान भी किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:-Bihar election 2025: बिहार चुनाव का सियासी पारा गरमाया, दूसरे चरण से पहले दिग्गज नेताओं ने झोकी भाषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *