UP Weather: एक हफ्ते और ठहरेगा मानसून, 30 से दो अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना

Weather News: जल्‍द ही अक्‍टूबर का महीना शुरू होगा. साथ ही अब मानसून अलविदा कहने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्‍सों में मानसून एक हफ्ता और डेरा डाल सकता है. 30 सितंबर की रात से दो अक्‍टूबर प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं बात करें देश के अन्य राज्यों की तो कई प्रदेशों से मानसून गायब हो गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को चक्रवातीय दबाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है. इस वजह से परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं. इस कारण लखनऊ में एक सप्ताह से ज्यादा दिन तक मानसून के ठहरने की उम्‍मीद है. वहीं बुधवार को दोपहर में शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई. हजरतगंज में ही कुछ दूर पर बरसात हुई, वहीं बाकी जगह सूखा रहा. वरिष्‍ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि धूप के कारण वायुमंडल में स्थानीय अस्थिरता पैदा होती है, इसी वजह से कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश देखी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *