Independence Day 2023: मुख्यमंत्री रक्षक पदक से नवाजे जाएगें पंजाब के 4 पुलिस अधिकारी, अन्य 15 को मिलेगा मुख्यमंत्री पदक

Independence Day 2023: पंजाब सरकार ने 4 पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक व 15 अन्य को उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक देने की घोषणा की है। इस संबंध में राज्य के गृह मामले एवं न्याय विभाग के सचिव की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। बता दें कि चुने गए अधिकारियों व जवानों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक देकर सम्‍मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़े:- मेरी माटी, मेरा देश: यूपी में रविवार को खुलेंगे सभी स्कूल, महानिदेशक ने जारी किए दिशा-निर्देश

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रक्षक पदक के लिए चुने गए अधिकारियों के नाम हैं- संदीप गोयल (एआईजी एजीटीएफ), बिक्रमजीत सिंह बरार (डीएसपी एजीटीएफ), इंस्पेक्टर पुशविंदर सिंह (जिला पटियाला), कांस्टेबल नवनीत सिंह (जिला होशियारपुर) आदि शामिल है, जबकि मुख्यमंत्री पदक के लिए चुने गए अधिकारियों के नाम हैं- भुपिंदर सिंह (एसएसपी फिरोजपुर), आलम विजय सिंह (एआईजी जोनल सीआईडी पटियाला), विशालजीत सिंह (एसपी इन्वेटिगेशन तरनतारन), देविंदर कुमार (डीएसपी एसटीएफ लुधियाना रेंज), संजीवन गुरु (डीएसपी सीटी ओपीएस), बरिंदर सिंह (डीएसपी फ्लाइंग स्क्वायड विजिलेंस ब्यूरो), सुभाष चंद्र अरोड़ा (डीएसपी पीएपी ट्रेनिंग सेंटर जालंधर कैंट), इंस्पेक्टर शिव कुमार (इंचार्ज सीआईए स्टाफ मोहाली), सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह (इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर मोहाली), सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार (काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना), सब इंस्पेक्टर अक्षयदीप सिंह (इंटेलिजेंस मोहाली), एएसआई इकबाल सिंह (पीएपी इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पंजाब), एएसआई हरविंदर सिंह (काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा), एएसआई दिनेश कुमार (एसएसजी मोहाली), एएसआई सुरिंदर पाल सिंह (कार्यालय- एडीजीपी सीडीओ एंड एसओजी बहादुरगढ़) आदि।

ये भी पढ़े:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *