Odisha: पीएम मोदी ने 68 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखी नींव, संबोधन में लालकृष्‍ण आडवाणी का किया जिक्र

Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में शनिवार को 400 करोड़  की लागत से बने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने संबलपुर में 68 हजार करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुवर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहें.

Odisha: युवाओं का जीवन बदल रहे शैक्षणिक संस्थान: पीएम

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम ओडिशा को शिक्षा और कौशल विकास का हब बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. पि‍छले दस वर्षो में राज्य को समर्पित शैक्षणिक संस्थान ओडिशा के युवाओं के जीवन को बदल रहे हैं. चाहे IISER बेरहामपुर हो या रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान… ओडिशा के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए कई शीर्ष श्रेणी के संस्थान प्रदान किए गए हैं.

Odisha: आय में दस गुना का फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में केंद्र सरकार ने जो नीतियां बनाई हैं, उनका ओडिशा को बहुत अधिक फायदा हुआ. हमने खनन के क्षेत्र में जो नए सुधार किए हैं, ओडिशा उसका बहुत बड़ा लाभार्थी है. खनन नीति में बदलाव के बाद ओडिशा की आय में करीब दस गुना की बढ़ोतरी हुई है.

Odisha: राष्ट्र की सेवा में जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भूलता नहीं: पीएम मोदी   

उन्‍होंने कहा कि आज देश ने अपने एक महान सपूत, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लिया है. उन्‍होंने भारत के उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में और दशकों तक एक निष्ठावान, जागरूक सांसद के रूप में जो देश की जो सेवा की है वो अप्रतीम है. पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी का ये सम्मान इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भूलता नहीं है. उन्‍होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी का स्नेह और उनका मार्गदर्शन मुझे निरंतर मिलता रहा है. मैं लालकृष्ण आडवाणी की दीर्घायु होने की कामना करता हूं.

Odisha: इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बिजली, सड़क और रेलवे से जुड़ी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने पुरी-सोनपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. इसे क्षेत्र में संपर्क में सुधार हो इसके लिए उन्होंने झारसुगुडा मुख्य डाक कार्यालय की हेरिटेज बिल्डिंग को भी राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (JHBDPL) के अंतर्गत 412 किलोमीटर लंबे धामरा अंगुल पाइपलाइन खंड का भी उद्घाटन किया. बता दें कि यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी. इसका निर्माण ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के अंतर्गत करीब 2,450 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. 

इसे भी पढ़े:- Indian Railways: ट्रेनों में जल्‍द मिलेगी वेटिंग लिस्‍ट के झझटों से मुक्ति, कंफर्म टिकट के लिए रेलमंत्री ने बताया प्‍लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *