MP पुलिस कर रही SI से लेकर इन पदों पर भर्ती, इस तिथि से शुरू होंगे आवेदन

MP: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने सूबेदार और सब इंस्पेक्टर संवर्ग के लिए भर्ती परीक्षा 2025 की आधिकारिक अधिसूचना PDF 6 अक्टूबर 2025 को अपनी वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी कर दी है. सब इंस्पेक्टर और सूबेदार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन सुधार की सुविधा 15 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी. परीक्षा 9 जनवरी 2026 से आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी इसमें से सूबेदार के लिए 100 पद एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और और अधिकतम 33 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. जिनके पास मध्य प्रदेश का का डोमिसाइल नहीं है, वे जनरल पदों पर आवेदन कर सकते हैं. 

सलेक्शन प्रोसेस

इस वैकेंसी के लिए प्री, मेन्स और फिजिकल टेस्ट देना होगा.प्रारंभिक परीक्षा सभी के लिए अनिवार्य होगी. प्री में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए  मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी, लास्ट में इंटरव्यू होगा.

चयन प्रक्रिया
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • शारीरिक माप (हाइट, चेस्ट आदि)
  • शारीरिक दक्षता टेस्ट (दौड़ व अन्य गतिविधियां)
  • साक्षात्कार
कैसे करें आवेदन
  • इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए लिंक सूबेदार या असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती पर क्लिक करें.
  • अब नया पेज खुलेगा, जहां अपनी डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और बाकी जानकारी भर दें.
  • आखिर में फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

इसे भी पढ़ें:-कब है करवा चौथ? जाने शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *