J&K: पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां हथियारों के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, तारिक और रियाज नाम के आतंकवादियों को पुंछ पुलिस ने मंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आतंकियों की ऐसे हुई शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार, पुंछ से गिरफ्तार किए आए दोनों आतंकियों की पहचान तारिक शेख (निवासी आजमाबाद) और रियाज अहमद (निवासी चंबर गांव) के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुंछ के आजमाबाद इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं और वे किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। मुखबिरों ने बताया कि रियाज अहमद अपने गांव से तारिक के घर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर तारिक के घर छापा मारा और दोनों को दबोच लिया।
हथियार बरामद
दोनों आतंकियों के एक किराये का मकान था, जहां से अवैध हथियार बरामद हुए। हथियारों में 2 राइफल और गोला-बारूद शामिल था, जिनमें से एक AK-47 राइफल थी। दोनों हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इससे पहले, भारतीय सेना ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था। दरअसल, सैनिकों ने दो आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा जिसके बाद गोलियां चलीं और आतंकवादी मारे गए।
इसे भी पढ़ें:-वश-2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कहर, कमाई में आया दोगुना उछाल