वश-2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कहर, कमाई में आया दोगुना उछाल

Vash-2: कृष्णदेव याग्निक डायरेक्टेड सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म वश 2 को बॉक्स ऑफिस पर पसंद किया जा रहा है. फिल्म 27 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 80 लाख कमाए. तीसरे दिन भी फिल्म ने 80 लाख कमाए. चौथे दिन फिल्म ने धमाल मचा दिया है.

चौथे दिन वश 2 की कमाई 

27 अगस्त को वश 2 को थिएटर्स में रिलीज किया गया. गुजराती और हिंदी भाषा में ये मूवी लिमिटेड स्क्रीन्स के आधार पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. कमाई के मामले में भी इसने अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश की और ओपनिंग डे पर 1 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर हर किसी को हैरान किया. छोटे बजट में बनने वाली इस हॉरर थ्रिलर के कलेक्शन में रिलीज के चौथे दिन यानी शनिवार को बड़ा मोड़ आया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार वश ने बीते शनिवार को करीब 1.92 करोड़ की कमाई की है, जोकि शुक्रवार की तुलना में देखा जाए तो दोगुनी है.

हिंदी में हिट हो रही फिल्म

वश 2 का गुजराती पट्टी में  8.60 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है, जबकि हिंदी भाषा में यह आंकड़ा 13.73 फीसदी का है.  इसमें वश 2 के मॉर्निंग शो (हिंदी) में 9.30 फीसदी, दोपहर के शो में 15.05 शो, इवनिंग शो में 14.07 फीसदी और नाइट शो में 16.48 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है. यानी फिल्म को हिंदी पट्टी के दर्शक ज्यादा देख रहे हैं.

क्या है फिल्म वश 2 की कहानी?

फिल्म की बात करें को इसकी कहानी स्कूल में पढ़ रही 10 लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया लड़कियां छत पर चढ़ जाती हैं और कूद जाती हैं. इसके बाद फिल्म की कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि देखकर आपका दिल दहल जाएगा. फिल्म में जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में हैं. इनके अलावा हितु कनोडिया, हितेन कुमार, मोनल गज्जर जैसे एक्टर्स हैं.

इसे भी पढ़ें:-आईआईटी और नीट के लिए सबसे बेस्ट क्यों है कोटा, जानिए क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *