सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, राज्‍य के जेल वार्डर पदों पर जल्‍द होगी भर्ती

Haryana : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है हरियाणा के युवाओं के जल्द ही जेलों में खाली जेल वार्डर के पदों पर भर्ती की जाएगी। करनाल में नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की है। सीएम का कहना है कि राज्य का जेल विभाग जल्द ही बड़ा भर्ती अभियान चलाएगा।

मेडिकल पदों पर भी निकलेगी भर्ती

जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि जेल विभाग में मेडिकल और पैरामेडिकल के खाली पदों को भरने के साथ-साथ करनाल में नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी के लिए भी कर्मचारियों की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी।

सीएम सैनी ने यह भी घोषणा के दौरान पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से नई जेलों का भी निर्माण करवाने को कहा है। इसके साथ ही करनाल जिला जेल में एक गौशाला भी खोली जाएगी। उन्होंने बताया है कि यह नई जेल प्रशिक्षण अकादमी सुधार प्रणाली में परिवर्तनकारी दृष्टिकोण की शुरुआत है।

दृष्टिकोण में बदलाव की नई शुरूआत

जानकारी के मुताबिक, “यह केवल एक बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं है बल्कि दृष्टिकोण में बदलाव की नई शुरुआत है। उन्‍होंने कहा कि हमारी जेलें सिर्फ सजा के लिए नहीं, बल्कि बदलाव, पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण का केंद्र बननी चाहिए।” एक आधिकारिक ने बयान दिया है कि यह अकादमी 6.5 एकड़ में फैली हुई है और इसका निर्माण 30.29 करोड़ रुपये की लागत से हुआ

इसे भी पढ़ें :- Air Turbulence: क्‍यों होता है एयर टर्बुलेंस, कैसे करें खुद का बचाव, विमान यात्रा के समय इन बातों का रखें ध्‍यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *