पीएम मोदी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, बेंगलुरु से छपरा लाई पुलिस

Bihar: बिहार के सारण जिले से इस वक्त एक बड़ी और गंभीर खबर सामने आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सारण पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. छपरा साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर महज 72 घंटे के भीतर आरोपी गजेंद्र कुमार पांडे को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार कर छपरा लाया गया है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, युवक सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में युवक यूजीसी के नए नियमों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा था. वही एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा है. वीडियो में युवक प्रधानमंत्री को धमकी देने के साथ-साथ देश में हुई प्रधानमंत्रियों की हत्या का उल्लेख करते हुए भी दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद छपरा साइबर थाना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी जांच शुरू की. जांच के क्रम में आरोपी युवक की पहचान की. यह मामला सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. युवक सोशल मीडिया पर भड़काऊ बात करते हुए पूर्व में भी शामिल रहा है.

धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रेस के आधार पर छपरा साइबर थाना की टीम ने बेंगलुरु में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उसे अपने साथ छपरा ले आई. फिलहाल आरोपी से साइबर थाना में गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे प्रकरण में कोई और व्यक्ति या संगठन शामिल तो नहीं है.

पीएम को लेकर पोस्ट की थी आपत्तिजनक वीडियो

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार का कहा कि सारण छपरा साइबर थाना सारण द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में यह पाया गया कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार के विरुद्ध गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. इस घटना के बाद समाज में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने उन्माद फैलने तथा विधि-व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या-19/26 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया मामले की गंभीरता को देखते हुए.

इसे भी पढ़ें:-सुबह खाली पेट पानी पीने के कई फायदे, जानें सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *