Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमनाथ दौरे को लेकर दीपोत्सव जैसा माहौल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में शामिल होने के लिए शनिवार को सोमनाथ पहुंचे. प्रधानमंत्री का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सोमनाथवासियों सहित देश भर से आए भक्तों में अनोखा उत्साह देखने को मिला. ड्रोन शो में सोमनाथ के साहस, स्वाभिमान और सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया गया.
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के लिए जबरदस्त उत्साह
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित होने वाली ‘शौर्य यात्रा’ से पहले शंखनाद और मंत्रों का जाप हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा में शामिल हुए. शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की मुश्किलों के बावजूद सोमनाथ को बचाए रखा. यात्रा के बाद प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
8 जनवरी को शुरू हुआ पर्व
बता दें कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, 8 जनवरी को शुरू हुआ. यह पर्व 11 जनवरी 2026 तक चलेगा. सोमनाथ में आयोजित किया जा रहा यह पर्व भारत के उन असंख्य नागरिकों की स्मृति में मनाया जा रहा है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया और जो आने वाली पीढ़ियों की सांस्कृतिक चेतना को प्रेरित करते रहेंगे. यह कार्यक्रम 1026 ईस्वी में महमूद गजनी के सोमनाथ मंदिर पर किए गए आक्रमण की 1,000वीं वर्षगांठ की स्मृति में आयोजित किया गया है.
राजकोट भी जाएंगे पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी राजकोट जाएंगे. इस दौरान वह सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के लिए दो दिवसीय ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन’ (वीजीआरसी) का उद्घाटन करेंगे. इसका मकसद नवप्रवर्तकों, उद्यमियों, निवेशकों, स्टार्टअप, वैश्विक साझेदारों और सरकार सहित अन्य हितधारकों को एक मंच पर लाना है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 110 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के भाग लेने के साथ 1,500 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में 24 घंटे बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड! भीषण ठंड में ठिठुरा उत्तर भारत