Weather news: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण सर्दी का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों से लेकर उत्तर भारत तक घरे कोहरे और शीत लहर का प्रकोप जारी है. जिसकी वजह से लोगों का बुरा हाल है. ज्यादातर राज्यों के 50 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जा रही है. सर्दी से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. 11 से 15 जनवरी तक सर्दी का ऐसा ही सितम जारी रहेगा.
11 से 15 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 से 15 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, में शीत लहर के साथ ही बहुत घना कोहरा पड़ेगा. इसकी जगह से सर्दी और भी बढ़ जाएगी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री
दिल्ली में शनिवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रही. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट को देखते हुए दो दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस बार सर्दी के मौसम का यह अभी तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है.
बीते चार दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आइजीआइ एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात बजे घने कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक पहुंच गया. साढ़े आठ बजे तक कोहरा थोड़ा कम हुआ और दृश्यता का स्तर सुधरकर 100 मीटर तक पहुंच गया.
यूपी में ठंड और कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. राज्य के 25 जिलों में 11 जनवरी को कड़ाके की सर्दी बढ़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. इस दौरान अति घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं शीतलहर से ठंड और बढ़ जाएगी. कोहरे की वजह से दृश्यता में भी परेशानी होगी.
उत्तराखंड में सूखी ठंड
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक वर्षा-बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शुष्क मौसम के बीच पूरा प्रदेश सूखी ठंड से जूझ रहा है. पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी है. न्यूनतम तापमान में कमी आने से सुबह-शाम कड़ाके की ठंड बेहाल कर रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
शीतलहर की चपेट में हरियाणा
उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के प्रभाव से हरियाणा कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में आ गया है. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम रहा. शुक्रवार-शनिवार की रात महेंद्रगढ़ में 1.6 डिग्री तापमान के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रही. मौसम विभाग के अनुसार मेवात और अंबाला को छोड़कर शेष सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
इन राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठंड
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 3 दिन तक बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बनने की वजह से कर्नाटक, आंध्र, तमिलनाड, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवा के साथ कुछ जगहों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली बदलाव, एक मिस कॉल से जाने लेटेस्ट भाव