Bihar: बिहार में कड़ाके की ठंड और रात्रि-सुबह में घना कुहासा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो कई बड़ी घटनाएं भी हो रही है. ऐसा ही कुहासे का कहर राजधानी पटना में देखने को मिला है. जहां पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आया है. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, चार लोग बुरी तरह घायल हैं. दुर्घटना में दोनों कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव व घायलों को कार से निकाला.
हादसे की पूरी जानकारी
घटना बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर रात करीब 10.30 बजे घटी. बताया जाता है कि एक कंटेनर जो मोकामा से पटना से की ओर जा रही थी उसकी चक्का का हवा निकल गया और वह बीच सड़क पर रुक गई. इसके बाद पीछे से स्कॉर्पियो तेजी में आ रही थी और कंटेनर में टक्कर मार दी. उसके टक्कर मारते ही, पीछे से आ रही कर भी जो जोरदार टक्कर मारी दो कार मोकामा से पटना की ओर जा रही थी. यह सारा घटना फुलेरपुर गांव के पास घटी.
कंटेनर का टायर फटने से रुकी गाड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेगूसराय से पटना की ओर जा रहा एक कंटेनर अथमलगोला थाना क्षेत्र के फुलेलपुर गांव के पास खड़ा था. कंटेनर का पिछला टायर अचानक फट गया, जिससे चालक ने उसे सड़क किनारे रोक दिया. घने कोहरे के कारण पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो कंटेनर को नहीं देख सकी और उसमें जा भिड़ी. कुछ ही देर बाद पीछे से आ रही क्रेटा कार भी स्कॉर्पियो से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो की छत उड़ गई और क्रेटा कंटेनर के अंदर घुस गई.
हादसे के बाद फोरलेन में लगा लंबा जाम
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद डायल 112 पर कॉल किया गया और बहुत जल्द पुलिस पहुंची जिससे कुछ लोगों का जान बचाया गया. इसमें एक वाहन का नंबर हरियाणा, जबकि अन्य बिहार के हैं. जानकारी के अनुसार घटनास्थल का मंजर काफी भयावह था. कार सवार चीख-चिल्ला रहे थे. हादसे के बाद फोरलेन पर लंबा जाम लग गया और काफी मशक्कत के बाद देर रात जाम से काबू पाया गया.
पिता-बेटी की मौके पर मौत
हादसे में बांका जिले के रजौन निवासी बैंककर्मी अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था की मौके पर ही मौत हो गई. अनुपम कुमार का सिर पूरी तरह कुचल गया, जबकि बेटी का सिर धड़ से अलग हो गया.
क्रेन से निकाली गई बॉडी
दोनों शव स्कॉर्पियो में बुरी तरह फंसे थे. करीब आधे घंटे बाद NHAI की क्रेन मंगाकर शवों को बाहर निकाला गया. शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था.
पत्नी गंभीर, बेटा सदमे में
हादसे में अनुपम की पत्नी श्वेता गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि बेटे सन्नी को हल्की चोट आई है. अन्य घायलों में क्रेटा सवार एके चंदन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:-सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा कर रहे PM मोदी, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित