अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में बारूद बरामद

Prayagraj: सोरांव थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव में से स्थित एक घर में अवैध तरीके से पटाखा बनाने के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बरामद किए गए हैं. बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखा बनाने का कार्य चल रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने शकील अहमद व मोनिश निवासी अलमापुर शिवगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है.

भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की

पुलिस ने 8 बोरी पटाखे (152.40 किलो), 14 बोरी खोखा (75.60 किलो), बारूद (51.55 किलो), शोरा (29.90 किलो), रैपर (38.05 किलो) और कोयला मिश्रित बारूद (40.30 किलो) बरामद किया. यह सभी सामग्री दीपावली के अवसर पर अवैध रूप से बाजार में बेचने के उद्देश्य से तैयार की जा रही थी.

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अवैध पटाखा निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या हादसे से बचा जा सके.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के पर्यवेक्षण में की गई. गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विकास कुमार जायसवाल, उपनिरीक्षक मानवेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल विजय सिंह और कांस्टेबल रंजीत यादव शामिल थे, जो सभी सोरांव थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज से थे.

इसे भी पढ़ें:-इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *