साल के अंत तक लॉन्च होगी वीवो का टैबलेट…

नई दिल्ली। वीवो भी अब टैबलेट मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि वीवो जल्द ही Vivo Pad नाम से अपने पहले टैबलेट को चीन में लॉन्च करेगा और उसके बाद टैब को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि Vivo Pad की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक होगी,

हालांकि Vivo Pad की तस्वीरें और कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक Vivo में 11 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल होगा। डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा,

हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि डिस्प्ले एमोलेड होगी या फिर इस टैब को LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक टैब में Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एडर्नो 650 GPU मिलेगा। इसके अलावा टैब में वीडियो एडिटिंग की भी सुविधा होगी।

Vivo Pad के साथ 8040mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *