Rajasthan Voting: सुबह नौ बजे तक प्रदेश में 9.77% हुई वोटिंग, टूट सकता है पिछले साल का मतदान रिकॉर्ड

Rajasthan Election Voting Trend:  राजस्थान में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है और सुबह नौ बजे तक प्रदेश में कुल 9.77 फीसदी मतदान हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल पिछले वर्ष के वोटिंग का रिकॉर्ड टूट जाएगा.  बता दें कि मतदान में लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश भर में कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि, चुनाव को लेकर लोगों की क्‍या राय है, राजस्थान का वोट प्रतिशत क्या है ये सबकुछ तो चुनाव होने के बाद ही पता चल सकेगा.

राजस्थान में वोटरों की संख्‍या
बता दें कि प्रदेशभर में कुल कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता हैं. इनमें 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरुष और 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिलाओं समेत 624 थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं. वहीं, साल 2018 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस बार 51 लाख 42 हजार मतदाताओं के पास विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे है.

2018 के चुनाव में मतदान के आंकड़े

साल 2018 में इस चुनाव में कुल 74.06 प्रतिशत मतदान दर्ज  किया गया था. वहीं बात करें वर्ष 2013 की तो उस वक्त कुल 75.04 फीसदी वोट्रिग हुई थी. यानी 2013 के वोट प्रतिशत के मुकाबले 2018 में 0.8 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं, इस साल 74.67 महिलाओं ने वोट देकर नई सरकार को चुना था. कांग्रेस ने 100 सीटें पर अपना दबदबा बनाई, जबकि भाजपा 73 सीटों पर ही कमल खिला पाई थी. वहीं, भाजपा का वोट शेयर 38.77 और 39.30 प्रतिशत रहा था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *