पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम को दी बड़ी सौगात

आंध्र प्रदेश। शनिवार को पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में 10 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद हैं।

पीएम मोदी  ने छह लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के आंध्रप्रदेश खंड की आधारशिला रखी है। इसे 3750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम में कॉन्वेंट जंक्शन से शीला नगर जंक्शन तक एक समर्पित पोर्ट रोड की आधारशिला भी रखेंगे। इससे शहर में यातायात जाम से राहत मिलेगी।

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आजादी के अमृत काल में देश विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की यह यात्रा बहुआयामी है। इसमें सामान्य मानवी के जीवन से जुड़ी जरूरतों की चिंता शामिल है और सबसे बेहतर आधुनिक आधारभूत संरचना का निर्माण भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *