NIA ने दिल्‍ली से ISIS का सक्रिय सदस्य किया गिरफ्तार

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी कामयाबी मिली है। देश की राजधानी दिल्ली के बटला हाउस से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े एक संदिग्ध को NIA ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। एनआईए से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आरोपी मोहसिन अहमद बिहार का रहने वाला है। वह ISIS का ऑनलाइन प्रोपोगेंडा चला रहा था। उसने पिछले कुछ समय से बटला हाउस में अपना ठिकाना बना रखा था।

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या 15 अगस्त के दिन आतंकी कोई बड़ा धमाका तो नहीं करना चाहते थे। फिलहाल संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट पर है। इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *