Weather: देश के कई राज्‍यों में भीषण गर्मी का सितम जारी, पंजाब-हरियाणा में हो सकती है बारिश

Weather: इन दिनों देश के ज्यादातर भागों में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में 27 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है.

बता दें कि ओडिशा में 15 अप्रैल से और गंगीय पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल से ही लू की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में ही मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू चलने के पूर्वानुमान है.  

Weather: अनंतपुर रहा सबसे गर्म स्थान

 मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यूपी के बुलंदशहर में अधिकम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज में 41.6, कानपुर में 41.2 और बस्ती में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, रायलसीमा के इलाके अनंतपुर में 43.5 डिग्री तापमान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 से 43.5 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. 

इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: आज मेष समेत इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *